पूरी तैयारी के बाद ही नैक के लिए करें आवेदन: आनंदीबेन पटेल

पूरी तैयारी के बाद ही नैक के लिए करें आवेदन: आनंदीबेन पटेल

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय पूरी तैयारी के बाद नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन करे। नैक की टीम सभी मापदंड पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। राज्यपाल शुक्रवार को राजभवन में विश्वविद्यालय के नैक मूल्याकंन की तैयारी को लेकर किये गये प्रस्तुतीकरण के दौरान …

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय पूरी तैयारी के बाद नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन करे। नैक की टीम सभी मापदंड पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। राज्यपाल शुक्रवार को राजभवन में विश्वविद्यालय के नैक मूल्याकंन की तैयारी को लेकर किये गये प्रस्तुतीकरण के दौरान ये निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि नैक सम्बंधी तैयारी के लिए बनाई गई समितियों में नये भर्ती हुए शिक्षकों को भी जोडे़ं, ताकि उनमें नैक तैयारियों के लिए समझ विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि नया छात्र वर्ग आधुनिक तकनीक से परिपक्व है इसलिए इस कार्य में उनकी प्रतिभा का भी सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा का केंद्र होने के नाते इस विश्वविद्यालय से अपेक्षा है कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय को भी तकनीकी सुविधाएं देने में मदद करे।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने विश्वविद्यालय की नैक टीम को प्रतिबद्धता से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्रत्येक बिंदु पर नैक टीम सदस्यों को जिम्मेदारी का आवंटन करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मप्र बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति व्यक्त किया शोक