बरेली: 30 जुलाई तक होंगे कंपार्टमेंट और अंक सुधार के लिए आवेदन, जानें डिटेल्स

बरेली: 30 जुलाई तक होंगे कंपार्टमेंट और अंक सुधार के लिए आवेदन, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा, अंक सुधार और उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी लेने की समय सारिणी जारी कर दी है। 30 जुलाई तक 300 रुपये शुल्क देकर आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद एक अगस्त तक आवेदन पत्र दो हजार रुपये के …

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा, अंक सुधार और उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी लेने की समय सारिणी जारी कर दी है। 30 जुलाई तक 300 रुपये शुल्क देकर आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद एक अगस्त तक आवेदन पत्र दो हजार रुपये के विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किया जाएगा।

सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रधानाध्यापक डा. उर्मिला वाजपेयी ने बताया कि फार्म भरने में विद्यार्थियों की मदद की जा रही है। सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा, अंक सुधार के लिए 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों की सूची ऑनलाइन जमा होगी। स्कूल परीक्षा संगम एप में दिए गए लिंक के जरिए सूची जमा करेंगे।

इसके लिए सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मूल्यांकित कॉपियों की फोटोकॉपी के लिए छात्र 8 और 9 अगस्त को आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के पांच सौ रुपये लिए जाएंगे। पुनर्मूल्यांकन के लिए 13 व 14 अगस्त को आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक सवाल का सौ रुपये शुल्क जमा करना होगा। सभी आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: तीसरे सोमवार को लेकर पुलिस अलर्ट, भारी वाहनों पर प्रतिबंध