रामपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से बरामद किए अवैध हथियार, पांच आरोपी गिरफ्तार

रामपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से बरामद किए अवैध हथियार, पांच आरोपी गिरफ्तार

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। पुलिस ने हाइवे स्थित मंडी के सामने से एक इनोवा कार से पांच युवकों गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल दो तमंचे तथा एक चाकू की बरामदगी हुई है। पुलिस ने पांचों का चालान कर दिया है। बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को हाईवे स्थित नवीन मंडी के पास …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। पुलिस ने हाइवे स्थित मंडी के सामने से एक इनोवा कार से पांच युवकों गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल दो तमंचे तथा एक चाकू की बरामदगी हुई है। पुलिस ने पांचों का चालान कर दिया है।

बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को हाईवे स्थित नवीन मंडी के पास से एक इनोवा कार को चेकिंग के दौरान रोक लिया। इसमें सवार पांच लोग कार से कूदकर भागने लगें। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया।तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल दो तमंचे तथा एक चाकू की बरामदगी दिखाई गई है।

पकड़े गए आरोपियों में उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के थाना बागवाला निवासी खजान सिंह, रूद्रपुर थाने के नई घास मंडी की आदर्श कॉलोनी निवासी अवनीश शर्मा, शिमला पस्तोरा निवासी साबिर अली तथा बरेली जनपद के थाना शीशगढ़ के खमरिया के रहने वाले मुनीष वह पवन कुमार बताए जाते है‌।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में हाई अलर्ट घोषित है,ऐसे में पुलिस जगह-जगह चैकिंग अभियान चला रही है,उन्होंने बताया पुलिस नवीन मंडी के पास जीरो प्वॉइंट के पास चेकिंग कर रही थी तो,एक संदिग्ध इनोवा कार को रोका गया।तलाशी पर कार में सवार पांच लोगों के कब्जे से दो पिस्टल व दो तमंचे तथा एक चाकू की बरामदगी हुई है।

सीओ ने बताया आरोपी बदमाश किस्म के लोग हैं,इनके विरूद्ध की थानों में मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर तथा बरेली जनपद के थाना शीशगढ़ के रहने वाले हैं।पूछताछ की जा रही यहां क्यों आए और क्या इनका मकसद था।

ये भी पढ़ें:- मुंबई के अंधेरी बेस्ट में फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद