बरेली: मौर्य मंदिर से हजारों की तादाद में कांवड़ियों का जत्था कछला घाट के लिए रवाना, हुई पुष्प वर्षा, डीजे की धुन पर झूमे भोले के भक्त

बरेली,अमृत विचार। शहर से भारी संख्या में कांवड़ियों का जत्था कछला हरिद्वार गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो रहा है। शुक्रवार को इसी क्रम में पुराना शहर स्थित मौर्य मंदिर से हजारों शिव भक्तों और कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। यह जत्था ट्रक-ट्राली, बाइक पर सवार कांवड़िए कछला घाट के लिए रवाना हुए। उससे पहले मंदिर …
बरेली,अमृत विचार। शहर से भारी संख्या में कांवड़ियों का जत्था कछला हरिद्वार गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो रहा है। शुक्रवार को इसी क्रम में पुराना शहर स्थित मौर्य मंदिर से हजारों शिव भक्तों और कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। यह जत्था ट्रक-ट्राली, बाइक पर सवार कांवड़िए कछला घाट के लिए रवाना हुए। उससे पहले मंदिर में पुष्प वर्षा कर लोगों ने कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया । इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राजेश मौर्य उर्फ बबलू , जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने बताया कि उनके नेतृत्व में जत्था कछला जा रहा है।
यह कांवड़ यात्रा 1 अगस्त को बरेली में भोलेनाथ को जलाभिषेक करेगी। इस दौरान मंदिर में शिव भक्तों की रवानगी के मौके पर विधि विधान से पूजा-पाठ व शिव आरती की गई। मौर्य मंदिर में महंत मनोज पंडित, विशाल रस्तोगी नीरज पटेल, राजेश मौर्या (बब्लू ) मनोज मौर्या, संजय मौर्या, ओमप्रकाश मौर्या, विशाल रस्तोगी, विनय मौर्या, सोनू मौर्या, शेरा, अमन मौर्या, हेमंत मौर्या, धर्मेंद्र मौर्या, बब्लू राठौर, अवदेश, अन्य भोले भक्त ने पूजा अर्चना की।
डीजे की धुन पर झूमे कांवड़िए
कांवड़ यात्रा में जा रहे शिवभक्त काफी उत्साहित हैं। इस दौरान डीजे की धुन पर भगवान शिव के भजनों पर कांवड़ यात्रा में जा रहे है भक्त झूमते नजर आए। वातावरण भगवान शंकर के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
यह भी पढ़ें-बरेली: चार ग्रामीणों पर मगरमच्छ ने किया हमला, दहशत में लोग, देखें Video