Weather Forecast : यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Weather Forecast : यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी में कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। IMD के मुताबिक इस समय हल्की से कम बारिश होगी। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में गरज के साथ बिजली गिरने के आलावा भारी बारिश की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को वैसे तो पूरे प्रदेश …

लखनऊ। यूपी में कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। IMD के मुताबिक इस समय हल्की से कम बारिश होगी। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में गरज के साथ बिजली गिरने के आलावा भारी बारिश की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को वैसे तो पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रयागराज और बरेली में इसका असर देखने को मिल सकता है।

बारिश की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक यूपी के 54 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट और लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर में भी अलर्ट जारी हुआ है।

पढ़ें-आगरा: कारगिल शहीद के हुई लूटपाट में पकड़े गए दो चोर, पुलिस ने बरामद की यह चीजें