रायबरेली : तलाकशुदा बीवी ने पति की पीठ में घोंपा चाकू , हालत गंभीर

रायबरेली : तलाकशुदा बीवी ने पति की पीठ में घोंपा चाकू , हालत गंभीर

रायबरेली, अमृत विचार। एक तलाकशुदा बीवी ने अपने शौहर की पीठ में चाकू घोंपकर उसे मरणासन्न कर दिया है। तलाक के बाद भी महिला अपने शौहर के घर में जबरन रह रही थी । घायल शौहर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बछरावां थाना क्षेत्र के गांव थुलेंडी का …

रायबरेली, अमृत विचार। एक तलाकशुदा बीवी ने अपने शौहर की पीठ में चाकू घोंपकर उसे मरणासन्न कर दिया है। तलाक के बाद भी महिला अपने शौहर के घर में जबरन रह रही थी । घायल शौहर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला बछरावां थाना क्षेत्र के गांव थुलेंडी का है। गांव का रहने वाला मोहम्मद इस्लाम (40) का बीते 17 वर्ष पूर्व परवीन बानो से निकाह हुआ था । इस्लाम सऊदी अरब में मजदूरी करता था । बीते पांच वर्ष पूर्व वह वापस आकर अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रहने लगा , मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने लगा । बीते 3 वर्ष पूर्व दोनों के बीच अनबन होने के बाद तलाक हो गया था । दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहते रहे हैं । बृहस्पतिवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया ।

वाद-विवाद के बीच बीवी ने चाकू से शौहर की पीठ पर हमला कर दिया । जिससे वह घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए, और घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है । पड़ताल की जा रही है ।

यह भी पढ़ें –मंकीपॉक्स: सरकार को परामर्श देने के लिए किया जाएगा टास्क फोर्स का गठन