झांसी : सोनिया से ईडी की पूछताछ पर बिफरे कांग्रेसी, किया जोरदार प्रदर्शन

झांसी : सोनिया से ईडी की पूछताछ पर बिफरे कांग्रेसी, किया जोरदार प्रदर्शन

झांसी, अमृत विचार। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी कार्यालय में बार बार पूछताछ के लिए बुलाये जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में बुधवार काे कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में यहां कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में अपना विरोध जताने के …

झांसी, अमृत विचार। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी कार्यालय में बार बार पूछताछ के लिए बुलाये जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में बुधवार काे कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में यहां कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए विपक्ष पर दबाव बना रही है।
केंद्र सरकार गांधी परिवार को निशाना बना खत्म करना चाहती है लेकिन कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि एक विचारधार है जो कभी खत्म नहीं हो सकती है।

उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष ईडी के सवालों के जवाब दे रही हैं और आगे भी देने को तैयार हैं लेकिन बार बार उन्हें परेशान करने के लिए ईडी कार्यालय बुलाया जाना बेहद निंदनीय है। कांग्रेस एक मजबूत पार्टी है जो लगातार सांप्रदायिक ताकतों से संघर्ष करती रहेगी। जिन्होंने दो दो बार देश के प्रधानमंत्री का पद ठुकराया और जिस परिवार को दान के लिए जाना जाता है उस परिवार पर बिना एफआईआर के झूठा लांछन लगाकर आज जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है उसके खिलाफ देश की जनता खामोश नहीं रहेगी।

उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा “ अगर मोदी सरकार को जांच करानी है तो अमित शाह के बेटे की, अडानी और अंबानी की जांच कराये जिनकी संपत्ति कोराेना जैसे आपदा काल में करोड़ो रूपये बढ़ी।

यह भी पढ़ें –बरेली: नशे के खिलाफ अभियान, पुलिसकर्मियों को नशा न करने की दिलाई शपथ