बरेली: सपा सदस्यता अभियान में लाएगी तेजी, जिलेवार 72 नेताओं को बनया प्रभारी

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने सदस्यता अभियान में गति देने के लिए पार्टी के 72 वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार प्रभारी बनाया है। सपा ने विधायक, सांसदों को भी सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी बनाया है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। सदस्यता अभियान के लिए बरेली …
बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने सदस्यता अभियान में गति देने के लिए पार्टी के 72 वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार प्रभारी बनाया है। सपा ने विधायक, सांसदों को भी सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी बनाया है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रभारियों की लिस्ट जारी की है।
सदस्यता अभियान के लिए बरेली जिला और महानगर इकाई के लिए विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली को प्रभारी बनाया गया है। वहीं बदायूं जिले की जिम्मेदारी विधायक इकबाल महमूद को दी गई है जबकि पीलीभीत का प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव को और शाहजहांपुर का प्रभारी पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें – बरेली: मीटर में डिवाइस लगाकर पका रहे थे केला, कारोबारी पर FIR