लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी ने हासिल किया ( NAAC) से A++ ग्रेड, अपनी श्रेणी में बना यूपी टॉप

लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ यूनिवर्सिटी का लम्बा इंतज़ार ख़त्म हो गया है और उसने मंगलवार को एक इतिहास भी रच दिया। आज यूनिवर्सिटी को नैक ने A++ ग्रेड से नवाज दिया है। ये उपलब्धि हासिल करने वाला लखनऊ विश्वविद्यालय राज्य का ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जिसे ये ग्रेड मिला है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन …
लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ यूनिवर्सिटी का लम्बा इंतज़ार ख़त्म हो गया है और उसने मंगलवार को एक इतिहास भी रच दिया। आज यूनिवर्सिटी को नैक ने A++ ग्रेड से नवाज दिया है। ये उपलब्धि हासिल करने वाला लखनऊ विश्वविद्यालय राज्य का ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जिसे ये ग्रेड मिला है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं।
वुनिवर्सिटी की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के मार्गदर्शन में नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC इंडिया द्वारा Grade A++ रैंकिंग प्रदान की गई है। यह रैंकिंग प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बनने पर सभी को बधाई।मा. राज्यपाल व कुलाधिपति आदरणीय श्रीमती @anandibenpatel जी के मार्गदर्शन में नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहे @lkouniv को @NAAC_India द्वारा Grade A++ विश्वविद्यालय की रैंकिंग प्रदान की गई है। यह रैंकिंग प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बनने पर सभी को बधाई!
मा. राज्यपाल व कुलाधिपति आदरणीय श्रीमती @anandibenpatel जी के मार्गदर्शन में नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहे @lkouniv को @NAAC_India द्वारा Grade A++ विश्वविद्यालय की रैंकिंग प्रदान की गई है।
यह रैंकिंग प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बनने पर सभी को बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2022
गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि हासिल करने में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नैक की तरफ से विश्वविद्यालय का विभिन्न बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया था। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेशवासियों को दी बधाई है। राज्यपाल ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने लंबी कवायद के बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक) में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग प्राप्त की है। विश्वविद्यालय में नैक की टीम ने 21 से 23 जुलाई तक स्थलीय निरीक्षण किया था। जिसके बाद मंगलवार को परिणाम जारी किया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास और तैयारियों का नतीजा रहा कि हमें अच्छी ग्रेड मिली। हमें शिक्षकों व विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं व संसाधन देने का प्रयास करेंगे।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के विशेष प्रयासों से लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ए++’ श्रेणी प्रदान की गई है। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेशवासियों को बधाई दी।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के विशेष प्रयासों से लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ए++’ श्रेणी प्रदान की गई है। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेशवासियों को बधाई दी।
— Governor of Uttar Pradesh (@GovernorofUp) July 26, 2022
यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2014 में नैक में बी ग्रेड प्राप्त किया था। जो 2019 में समाप्त हुआ था। इसके बाद कोविड व अन्य कारणों से विश्वविद्यालय दो साल इसके लिए आवेदन नहीं कर सका। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने आने के साथ ही इसके लिए कवायद शुरू कर दी थी। स्थलीय चीजों को सुधारने के साथ लंबी कवायद के बाद सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट (SSR) नैक में सब्मिट की गई। जिसके बाद विश्वविद्यालय को बड़ी सफलता मिली। उसने ऊंची छलांग लगाते हुए ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल किया है।