बरेली: अवर अभियंता संवर्ग के विरुद्ध किए गए प्रतिगामी आदेशों को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग

बरेली: अवर अभियंता संवर्ग के विरुद्ध किए गए प्रतिगामी आदेशों को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग

बरेली, अमृत विचार। राज्य विधुत परिषद जूनियर संगठन उत्तर प्रदेश के जनपदीय कार्यकारणी समिति के पदाधिकारियों के साथ जनपदीय कार्यालय संगठन भवन में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने एक स्वर में सेवा निमयों को दरकिनार कर अवर अभियंता संवर्ग के विरूद्व किए गए एसीपी के आदेशों को तत्काल निरस्त करने की …

बरेली, अमृत विचार। राज्य विधुत परिषद जूनियर संगठन उत्तर प्रदेश के जनपदीय कार्यकारणी समिति के पदाधिकारियों के साथ जनपदीय कार्यालय संगठन भवन में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने एक स्वर में सेवा निमयों को दरकिनार कर अवर अभियंता संवर्ग के विरूद्व किए गए एसीपी के आदेशों को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत अभियंता सेवा नियमावली के विपरीत दिनांक 8 जुलाई को जारी सहायक अभियंता पारस्परिक वरिष्ठता सूची को तत्काल निरस्त किया जाए। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड में 220 केवी,400 केवी एवं 765 केवी विद्युत उपकेंद्र का आउटसोर्सिंग किए जाने का निदेशक मंडल से लिया गया निर्णय तत्काल समाप्त किया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर अभय सिंह ने कहा कि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन लगातार अवर अभियंता संवर्ग के विरुद्ध प्रतिगामी आदेश जारी करता जा रहा है एवम ऊर्जा प्रबंधन द्वारा संवर्ग को कार्यदायित्व एवम मूल्यांकन के आधार पर प्राप्त समयबद्ध वेतनमान को प्रतिगामी आदेश जारी कर समाप्त कर रहा है।संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है एवम किसी भी स्तर के ध्यानाकर्षण आंदोलन के लिए बाध्य है।

संगठन के क्षेत्रीय महासचिव इंजीनियर धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत अभियंता सेवा नियमावली के विपरीत जारी सहायक अभियंता पारस्परिक वरिष्ठता सूची को तत्काल निरस्त किए जाने के साथ अन्य न्यायोचित मांगों पर उत्तर प्रदेश सरकार ,शासन एवं शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन से पुनः मांग की की उनपर तत्काल निर्णय लेकर न्याय परख कार्यवाही की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होगें। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कारपोरेशन निगम प्रशासन की होगी।

संगठन के कार्यकारणी समिति की बैठक में जनपद,क्षेत्र के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ केंद्रीय परवेक्षक इंजीनियर सीके पटेल, इंजीनियर महेन्द्र सिंह, इंजीनियर अब्दुल्लाह खान, इंजीनियर अमित सक्सेना, इंजीनियर पवन चंद्र उपाध्यक्ष, इंजीनियर रणजीत दास संगठन सचिव, इंजीनियर नीरज पवार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब सुभाष नगर में मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, सिठौरा पीएचसी शुरू

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक