फिर बढ़ी पार्थ चटर्जी की मुश्किलें, अस्पताल में नहीं होंगे भर्ती, AIIMS की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशाल (ED) की जांच का सामना कर रहे तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए आज ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर लेकर आया गया था. जहां …
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशाल (ED) की जांच का सामना कर रहे तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए आज ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर लेकर आया गया था. जहां उन्हें एम्स भुवनेश्वर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पार्थ चटर्जी की सेहत को लेकर एम्स भुवनेश्वर के निदेशक आशुतोष बिस्वास ने बताया कि, “उन्हें अपनी पुरानी बीमारी के कारण परेशानी हो रही थी। हमने उनकी पूरी जांच की और उसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी गई है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।”
डॉक्टरों ने बताया पूरी तरह से स्वस्थ
बता दें कि स्कूल सेवा आयोग घोटाले में ईडी ने शनिवार को पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सेहत बिगड़ने का हवाला दिया था। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर ले जाया गया।