लखनऊ : एक लाख का इनामी बाहुबली विजय मिश्रा का बेटा विष्णु गिरफ्तार, महाराष्ट्र से यूपी ला रही एसटीएफ

लखनऊ, अमृत विचार। गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। विष्णु की तलाश यूपी पुलिस दो साल से कर रही थी। इसी हफ्ते विष्णु पर वाराणसी के एडीजी जोन ने एक …
लखनऊ, अमृत विचार। गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। विष्णु की तलाश यूपी पुलिस दो साल से कर रही थी। इसी हफ्ते विष्णु पर वाराणसी के एडीजी जोन ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। यूपी एसटीएफ की टीम विष्णु को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी ला रही है। हालांकि, अभी एसटीएफ की अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, वाराणसी के जैतपुरा इलाके की युवती ने आरोप लगाया था कि विजय मिश्रा, उसके बेटे और नाती ने जनवरी 2014 से दिसंबर 2015 के बीच उसके साथ गैंगरेप किया है। युवती ने 18 अक्टूबर 2020 को भदोही में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा विष्णु भदोही के गोपीगंज थाने में धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़पने के मामले में भी वांछित था। विष्णु मिश्रा मूल रूप से प्रयागराज जिले के हंडिया थाने के खपटिहा गांव का रहने वाला है। उसका वर्तमान पता नई दिल्ली के फ्लेट नं.-69, प्रथम तल, आनंद लोक थाना डिफेंस कॉलोनी था।
बहन ने किया सुरक्षित यूपी लाने का अनुरोध
विष्णु मिश्रा देश छोड़ कर विदेश ना भागने पाए, इसके लिए पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। देश के सभी एयरपोर्ट पर उसके आपराधिक आरोपों के संबंध में जानकारी साझा की गई थी। वहीं, विष्णु की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन अधिवक्ता रीमा पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने भाई को सुरक्षित यूपी लाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि उनके भाई का पुलिस फर्जी तरीके से एनकाउंटर न करे, यह सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : 2 जुलाई को ही जेल से छूट चुका है विजय जायसवाल, सर्राफ को धमकी देने में आया है नाम