लखनऊ : लोहिया अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने किया था बच्चा चोरी…पकड़े जाने पर उगले राज

लखनऊ : लोहिया अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने किया था बच्चा चोरी…पकड़े जाने पर उगले राज

लखनऊ। विभूतिखंड थानाक्षेत्र के डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मरीज का मरीज चोरी करने के मामले में पुलिस ने अस्पताल में ही कार्यरत प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बाराबंकी जिले के घुंघटेर थानांतर्गत बुड्डूपुर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से श्रवण …

लखनऊ। विभूतिखंड थानाक्षेत्र के डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मरीज का मरीज चोरी करने के मामले में पुलिस ने अस्पताल में ही कार्यरत प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बाराबंकी जिले के घुंघटेर थानांतर्गत बुड्डूपुर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से श्रवण को तत्काल नौकरी से भी हटा दिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए विभूतिखंड कोतवाली प्रभारी डॉ. आशीष मिश्र ने बताया कि गत दिनों अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती एक मरीज का मोबाइल चोरी होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच करने के दौरान विभाग में ही तैनात प्राइवेट सुरक्षा गार्ड श्रवण कुमार के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।

श्रवण के पास से एक और ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ, जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि इस फोन को उसने गत 2 मार्च 2021 को अस्पताल में एंजियोग्राफी कराने आए शिवकुमार नाम बुजुर्ग के पास से चोरी किया था। दोनों मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को लौटा दिया गया है।

विदित हो कि लोहिया अस्पताल में चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ रही हैं। गत दिनों अस्पताल में लोहे की ग्रिल चोरी करने के मामले में अस्पताल के ही सिक्योरटी एजेंसी के अधिकारी व एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी माह अस्पताल परिसर में एक नर्स के क्वार्टर से भी हजारों रुपये के सामानों की चोरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चा चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज