गोरखपुर: 1अगस्त से दो दिवसीय मातृकला उत्सव का हुआ आयोजन

गोरखपुर। लोक संस्कृति एवं लोक कला के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित संस्थान पुरवाई कला गोरखपुर के संस्थापक एवं केंद्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली के पूर्व सदस्य डॉक्टर राजीव केतन की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर 1 एवं 2 अगस्त 2022 को पुरवाई मातृ कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है …
गोरखपुर। लोक संस्कृति एवं लोक कला के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित संस्थान पुरवाई कला गोरखपुर के संस्थापक एवं केंद्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली के पूर्व सदस्य डॉक्टर राजीव केतन की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर 1 एवं 2 अगस्त 2022 को पुरवाई मातृ कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । चंद्रकांति रामावती आर्य महिला पीजी कॉलेज के सभागार में होने वाले इन कार्यक्रमो में संगोष्ठी, लोकचित्रों का निर्माण, प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह होगा।
यह जानकारी संस्था की सचिव ममता केतन एवं संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव ने दी। वह रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। ममता केतन ने बताया कि 1 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। इसके तहत पूर्वांचल की लोक कलाओं का संरक्षण वर्तमान स्थिति एवं संभावना विषय पर संगोष्ठी होगी।
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जेबी महाजन डिग्री कॉलेज सहारनपुर के ललित कला के पूर्व विभागाध्यक्ष ललित कला प्रोफेसर राम शब्द सिंह तथा लोक कलाकार हरिप्रसाद सिंह बतौर वक्ता उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर पुरवाई मातृ कला लोक चित्र की प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पदंत जैन उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड करेंगे।
ममता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न जिलों की करीब 40 महिला कलाकारों के बनाए को लोक चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। संस्था के संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव ने बताया 2 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से स्वर्गीय राजीव केतन की श्रद्धांजलि सभा होगी तथा युवा व वृद्ध कलाकार को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे लोकगीतों पर आधारित चित्रों का सजीव चित्रण प्रोफेसर राम शब्द सिंह करेंगे। प्रदर्शनी का समापन मंगलवार शाम 5:00 बजे होगा। संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव ने महानगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी अपनी संस्कृति अपनी कला को नजदीक से जानने का सबसे अच्छा अवसर होगा।
पढ़ें-मुरादाबाद रेलवे मंडल में आजादी का अमृत महोत्सव, ‘आजादी की रेलगाड़ी’ उत्सव मनाया