अयोध्या: समाधान दिवस पर दो थानों में खूब हुई नोकझोंक, अफसरों की लापरवाही का सच आया सामने

अयोध्या: समाधान दिवस पर दो थानों में खूब हुई नोकझोंक, अफसरों की लापरवाही का सच आया सामने

अयोध्या। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को तहसील के दो थानों में अफसरों की लापरवाही का सच सामने आया। शिकायतों का ठीक से निस्तारण न करने पर कहीं पीड़ित जमकर बरसे तो कहीं पैरवी करने वालों व अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। शनिवार को आयोजित सोहावल तहसील के रौनाही व पूराकलंदर दोनों थानों में यह …

अयोध्या। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को तहसील के दो थानों में अफसरों की लापरवाही का सच सामने आया। शिकायतों का ठीक से निस्तारण न करने पर कहीं पीड़ित जमकर बरसे तो कहीं पैरवी करने वालों व अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। शनिवार को आयोजित सोहावल तहसील के रौनाही व पूराकलंदर दोनों थानों में यह दृश्य दिखाई दिया।

रौनाही में तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह जन सुनवाई के लिए बैठे थे। लगभग हर फरियादी को शिकायत रही थी कि पहले की शिकायत पर न्यायोचित समाधान नही हुआ। महोली निवासी एक महिला ने जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर पक्षपात करने और कर्मचारियों द्वारा न्यायोचित रिपोर्ट न लगने का आरोप लगाया।

वहीं लहरापुर में देवी देवताओं की अवैध रूप से की गई भूमि बिक्री मामले में भी कई गई शिकायत पर तहसील प्रशासन चुप्पी साधे रहा। दूसरी ओर पूराकलंदर थाने में एक शिकायत को लेकर समाज सेविका श्वेता राज सिंह और सुनवाई कर रहे उप जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के बीच नोक झोंक हो गई।

जिसे लेकर लोग भी भौंचक रह गए। बताया जाता है कि मामला एक जमीन को लेकर था। समाज सेविका ने फोन किया तो एसडीएम ने वार्ता तक करने से मना कर दिया था। जिसे लेकर काफी बहस भी हुई। इसके बाद एसएचओ ने हस्तक्षेप किया तब मामला शांत हुआ।

पढ़ें-हरदोई: डीएम और एसपी के पहुंचते ही थाना समाधान दिवस पर उमडे़ फरियादी, 75 लोगों की सुनी शिकायतें