बरेली: शहर भर में शिव भक्ति की धूम, नाचते-गाते सड़कों पर गुजरा कांवड़ियों का जत्था

बरेली: शहर भर में शिव भक्ति की धूम, नाचते-गाते सड़कों पर गुजरा कांवड़ियों का जत्था

बरेली, अमृत विचार। सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था आज शहर से होकर गुजरा। कांवड़ियों का जत्था शिव भजनों पर नाचते-झूमते नजर आ रहा था। रास्ते में विश्राम कर वह अपने गतव्य के लिए जा रहे थे। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए बरेली समेत अन्य जिले से कावड़ियों का …

बरेली, अमृत विचार। सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था आज शहर से होकर गुजरा। कांवड़ियों का जत्था शिव भजनों पर नाचते-झूमते नजर आ रहा था। रास्ते में विश्राम कर वह अपने गतव्य के लिए जा रहे थे। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए बरेली समेत अन्य जिले से कावड़ियों का जत्था कछला, हरिद्वार, गणमुक्तेश्वर घाट से जल लेकर आ रहा है।

यह जत्थे बरेली समेत अन्य जिलों के है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। शनिवार को शहर से सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था गुजरा। शहर से कांवड़ियों को गुजरते समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। प्रमुख मार्गो पर कांवड़ियों को रास्ता पार कराने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था। रामगंगा चौकी से गुजरने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही थी।

महिलाओं में बढ़ा कांवड़ लाने का क्रेज
अभी तक कांवड़ लाने में पुरुषों का योगदान रहता था। लंबा सफर पैदल तय करना। रास्ते में पढ़ने वाले आंधी-तूफान आदि दिक्कतों को सहने वाले ही कांवड़ लाते हैं। लेकिन अब इस यात्रा में महिलाए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। वह भी पैदल कांवड़ ला रही हैं। पहले के मुकावले इस बार महिला कांवड़ियों की संख्या काफी देखने में आ रही है। इनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी कांधे पर कांवड़ लेकर यात्रा में आ रहे हैं।

गाने की धुन पर नाचते-झूमते जा रहे कांवड़ियों के जत्थे
सैकड़ों कावड़ियों का जत्था कांधे पर कावड़ लेकर भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए जा रहे हैं। जत्थे के साथ साउंड सिस्टम लगे हुए हैं। डीजे की धुन पर कांवड़िए नाचते-गाते जा रहे हैं। जहां से कांवड़ियों का जत्था गुजर रहा है। उस जगह माहौल भक्तिमय हो जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस का ED और CBI के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन