बाराबंकी: सतरिख चौराहे पर भरभरा कर गिरा जर्जर भवन, ठेकेदार सहित पांच घायल

बाराबंकी: सतरिख चौराहे पर भरभरा कर गिरा जर्जर भवन, ठेकेदार सहित पांच घायल

बाराबंकी। थाना नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के मुख्य नगर चौराहे पर बाजार में एक जर्जर भवन शनिवार को अचानक भरभरा कर गिर गया। जिससे उसमें काम कर रहे ठेकेदार सहित पांच मजदूर घायल हो गए। हालांकि राहगीर बाल बाल बच गए। थाना नगर कोतवाली के सतरिख नाका चौराहे पर एक 45 वर्ष पुराना जर्जर भवन …

बाराबंकी। थाना नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के मुख्य नगर चौराहे पर बाजार में एक जर्जर भवन शनिवार को अचानक भरभरा कर गिर गया। जिससे उसमें काम कर रहे ठेकेदार सहित पांच मजदूर घायल हो गए। हालांकि राहगीर बाल बाल बच गए। थाना नगर कोतवाली के सतरिख नाका चौराहे पर एक 45 वर्ष पुराना जर्जर भवन का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया।

जिससे भवन में काम कर रहे ठेकेदार और उसके 4 लोग घायल हो गए। जिसमें शहर की काशी राम कालोनी निवासी 40 वर्षीय राम मिलन ( ठेकेदार), थाना सतरिख थाना ग्राम मजीठा निवासी 60 वर्षीय हरीश चन्द्र पुत्र राजाराम व थाना कोठी ग्राम निवासी भान मऊ 28 वर्षीय उमासंकर पुत्र रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: जर्जर भवन को तोड़ते समय मजदूर की गिरकर मौत