हरदोई: PM आवास योजना के लाभार्थियों को नहीं मिला आवास, जिंदगी त्रिपाल के नीचे काटने को हुई विवश

हरदोई। नगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को आवास न मिलने से बरसात में त्रिपाल के नीचे रहने को लेकर विवश बने हुए हैं। ऐसे में दो साल से ऊपर का समय होने के बाद भी अभी तक उन्हें आवास नही मिल सका। जो अभी तक सरकार की योजना से वंचित बने हुए …
हरदोई। नगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को आवास न मिलने से बरसात में त्रिपाल के नीचे रहने को लेकर विवश बने हुए हैं। ऐसे में दो साल से ऊपर का समय होने के बाद भी अभी तक उन्हें आवास नही मिल सका। जो अभी तक सरकार की योजना से वंचित बने हुए हैं।
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई थी लेकिन अब यह योजना धीरे-धीरे कागजी होती जा रही है। मल्लावां नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1444 आवासों की सूची पिछले 2 साल से अधिक का समय होने के बावजूद भी अधर में लटकी हुई हैं। जबकि सभी लाभार्थियों का सत्यापन पहले ही कराया जा चुका है। उसके बावजूद भी आज तक आवास न मिलने के चलते तमाम गरीब असहाय लोग त्रिपाल के नीचे जिंदगी काटने पर विवश हैं ।
मल्लावां नगर के मिर्जापुर में रिंकी देवी ने बताया कि दो वर्ष पहले आवास का सत्यापन हुआ था लेकिन अभी तक आवास नही मिला। वही गंगारामपुर निवासी मालती पत्नी जुगुल शर्मा ने बताया कि कई बार आवास का फार्म डाल चुकी हूं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी। वहीं मिर्जापुर वार्ड 13 में सन्तोष ,बबलू ,भूरा मिस्त्री,अनूप तो मोहिउद्दीनपुर वार्ड 4 में ममता, रामकली,मोहिउद्दीनपुर वार्ड 17 में रामकृष्ण,कमलेश अफसाना, इकबाल,मुसेना जैसे तमाम लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास के लिए भटक रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।
वहीं केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश द्वारा सहभागिता न करने के कारण भी आवास लटके होने की जानकारी सूत्रों से पता चल रही है। जब कि अब सीएसएमसी की बैठक कब होगी उसको लेकर कोई सुग सुगाहट नही लग रही है। तो आखिर लाभार्थियों को कब आवास स्वीकृत होंगे इसको लेकर लाभार्थी टिक-टिकी लगाए हुए हैं।
बोली अधिकारी-
पीओ हरदोई संगीता सिंह ने बताया कि मल्लावां की सूची सूडा भेजी जा चुकी है। नवम्बर तक प्रधानमंत्री आवास मिलने की कवायद शुरू हो जाएगी।
पढ़ें-लखनऊ: आशियाने का सपना हुआ और महंगा, आवास विकास ने 15% तक बढ़ाए जमीन के दाम