विधायकों के ईमान पर कमलनाथ के सवाल उठाने के बाद हुई क्रॉस वोटिंग : नरोत्तम

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने विधायकों के ईमान पर सवाल उठाया तो उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग कर दी। नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कमलनाथ के विधायकों ने पहले उनका साथ छोड़ा …
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने विधायकों के ईमान पर सवाल उठाया तो उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर क्रॉस वोटिंग कर दी। नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कमलनाथ के विधायकों ने पहले उनका साथ छोड़ा तो सत्ता चली गई, दुबारा छोड़ा तो साख चली गई और अब क्रॉस वोटिंग से ‘नाक’ भी चली गई। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने विधायकों के ईमान पर सवाल उठाया तो उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर इतने बड़े स्तर पर क्रॉस वोटिंग कर दी। उन्होंने मांग की कि इतनी हार के बाद अब तो कमलनाथ इस्तीफा दे दें।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने OP राजभर को राष्ट्रपति चुनाव में BJP को सपोर्ट करने का दिया इनाम! मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा