सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर को लेकर EX बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कहा- ‘पार्टनर से मत रखें ज्यादा उम्मीदें

मुबंई। इन दिनों सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ललित मोदी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सुष्मिता को लेकर लोग बहुत ही अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं, कोई उन्हें गोल्ड डिगर केह रहा है तो वही कई लोग उनके पुराने रिलेशनशिप को लेकर बातें कर रहे हैं। इन …
मुबंई। इन दिनों सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ललित मोदी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सुष्मिता को लेकर लोग बहुत ही अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं, कोई उन्हें गोल्ड डिगर केह रहा है तो वही कई लोग उनके पुराने रिलेशनशिप को लेकर बातें कर रहे हैं।
इन सब में एक्ट्रेस के भाई और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने सुष्मिता को अपनी-अपनी तरह से डिफेंड किया है। एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने अपने सोशल मीडिया पर लव लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर प्यार करने वालों को सलाह देते हुए एक वीडियो शेयर किया हैं।
इस वीडियो में रोहमन कह रहे हैं कि ‘यार मैं रोहमन आस्किंग के कुछ जवाब पढ़ रहा था। ये सब प्यार में इतने दुखी क्यों हैं ? बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते हो यार तुम लोग अपने पार्टनर से..क्यों ? आपके पार्टनर के पास भी उनकी कई चीजें करने के लिए होती हैं। उनकी भी अपनी एक लाइफ है। पार्टनर पर इतने ज्यादा डिपेंड ना हो यार। अपने आप को खुद खुश रखना सीखो ना।
पहले खुद को कंप्लीट करो, फिर पार्टनर की तलाश करो..ऐसा पार्टनर मत ढूंढों जो आपको कंप्लीट करे, क्योंकि ये कभी सच नहीं होगा। आप समझ रहे हो? मुझे ये कॉन्सेप्ट नहीं समझ आता कि कोई तुम्हे कम्पलीट करेगा, पर ऐसा नही हैं आपको सिर्फ आप ही कम्पलीट कर सकते हो कोई और नही।
ये बहुत आसान है। अपने साथ ये सब करना बंद करो और दूसरे इंसान को दुखी मत करो..किसी ने ठेका नहीं लिया है यार तुम्हें खुश करने का। कोई दूसरा इंसान तुम्हें खुश नहीं रख सकता..तुम खुद खुश रहो’। इस के साथ रोहमन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है-‘आपको कोई कम्पलीट नहीं कर सकता,लेकिन आप’।
वीडियो में दिख रहा रोहमन का दर्द
रोहमन की इस वीडियो से काफी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, फैंस उन्हे समझदार बता रहे हैं तो वही कई लोग उनकी आंखों में उदासी दिखाई दी हैं। रोहमन के एक फैन ने लिखा ‘आपकी आंखें आपके दिल का हाल बयां कर रही है’तो वही एक दूसरे फैन ने लिखा ‘तब आपकी आंखों में आंसू क्यों हैं..आप अपना दर्द क्यों छिपा रहे हो’।