National Games : अगले साल गोवा में होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, एक दशक बाद मिली मेजबानी
पणजी। लगभग एक दशक के लंबे इंतजार के बाद गोवा को अगले साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की मंजूरी मिल गई है। राज्य के खेल मंत्री गोविंद गौडे ने बुधवार देर रात राज्य विधानसभा में यह घोषणा की। It gives me an immense pleasure to share a news that we have received a communication from …
पणजी। लगभग एक दशक के लंबे इंतजार के बाद गोवा को अगले साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की मंजूरी मिल गई है। राज्य के खेल मंत्री गोविंद गौडे ने बुधवार देर रात राज्य विधानसभा में यह घोषणा की।
It gives me an immense pleasure to share a news that we have received a communication from #IOA shortlisting Goa for 37th National Games 2023. Thanking @PMOIndia @narendramodi ji, Union Home Minister @AmitShah ji, Union Minister for Sports & Youth Affairs @ianuragthakur ji 1/2
— Govind Gaude (@Govind_Gaude) July 20, 2022
उन्होंने बताया कि गोवा में खेलों की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह अवसर प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।
गौडे ने सदन को बताया, ‘‘गोवा सरकार को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के परामर्श से भारतीय ओलंपिक संघ से एक ईमेल प्राप्त हुआ है कि राज्य 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा।’’ पिछले राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित किये गये थे और गोवा को 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी नवंबर 2016 में करनी थी लेकिन विभिन्न कारणों से इन्हें लगातार स्थगित करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें : World Cup Championship : लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं अनु रानी, 59 मीटर के पार फेंका भाला