लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलेगी योगी सरकार, दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगा टेबलेट

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार 2,09,863 परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को टेबलेट देगी। यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9294.22 करोड़ रुपये खर्च कर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेगी। माध्यमिक शिक्षा पर …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार 2,09,863 परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को टेबलेट देगी। यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9294.22 करोड़ रुपये खर्च कर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेगी। माध्यमिक शिक्षा पर 459.79 करोड़ और बेसिक शिक्षा पर 8834.43 करोड़ खर्च होंगे।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद कार्यकारी समिति, पीएम पोषण योजना प्रबंधकारिणी समिति और समग्र शिक्षा (माध्यमिक) कार्यकारी समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्रदेश के हर जिले में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे।
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा में 441.14 करोड़ रुपये से 18,381 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और 209.86 करोड़ से 2,09,863 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए टेबलेट दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेट अमीषा पटेल की बढ़ी मुश्किलें, एसीजेएम कोर्ट ने जारी किया वारंट