अयोध्या: निंदा प्रस्ताव पारित कर DSO दफ्तर पर प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

अयोध्या: निंदा प्रस्ताव पारित कर DSO दफ्तर पर प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

अयोध्या। यूपी फूड एण्ड सिविल सप्लाईज आफिसर्स इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा उच्चाधिकारियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बुधवार को जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व …

अयोध्या। यूपी फूड एण्ड सिविल सप्लाईज आफिसर्स इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा उच्चाधिकारियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बुधवार को जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कार्रवाई की मांग की गई।

जिला आपूर्ति अधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में पूर्ति निरीक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। डीएसओ ने बताया कि यूपी फूड एण्ड सिविल सप्लाईज आफिसर्स इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा व अनिल कुमार साहू द्वारा प्रमुख सचिव खाद्य, खाद्य आयुक्त समेत अन्य विभागीय कर्मियों के प्रति अनर्गल व अमर्यादित टिप्पणी की गई है।

इसके साथ ही खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा व कोटेदारों के विरुद्ध लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर बुधवार को यहां निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा शासन को पत्र लिखकर विपणन शाखा को पीडीएस सिस्टम से अलग करने की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग की मांग है कि विपणन शाखा के कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में एआरओ सचिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद शुक्ला ,मो मुहीद खान, विनोद कुमार यादव, आरती अरोड़ा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूजा सिंह पूर्ति निरीक्षक सदर समेत सभी लिपिक और कर्मचारी शामिल रहे।

पढ़ें-बरेली: जीवित को मृत दर्शाकर राशन कार्ड किया निरस्त