लखनऊ : सीएम योगी ने मंत्रियों से की परस्पर सहयोग की अपील, विपक्षियों से संवाद की दी सलाह

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को आपस में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा की लोकतंत्र में हर संवाद की जगह होनी चाहिए। इसलिए विपक्षी दलों से भी भ्रमण और दूसरे मौकों पर संवाद ज़रूर करना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे …
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को आपस में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा की लोकतंत्र में हर संवाद की जगह होनी चाहिए। इसलिए विपक्षी दलों से भी भ्रमण और दूसरे मौकों पर संवाद ज़रूर करना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने राज्य मंत्रियों के साथ पूरा तालमेल रखें। सरकारी बैठकों में राज्य मंत्रियों को भी शामिल करें। भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना बर्दाश्त नहीं है। निर्णय मेरिट के आधार पर लें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। विपक्षी दलों को भी अहमियत देने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में निवास करते हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों वाली मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और मंडलीय दौरों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री समूह की रिपोर्ट संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए। मंत्रियों द्वारा दिए बताए गए सुधार के उपायों को लागू कराया जाए। तीसरे दौरे में जब मंत्री समूह जब फील्ड में जाएगा तो पहले के रिपोर्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा जरूर करेगा।
थाना दिवस, तहसील दिवस, विकास खंड दिवस को अपने उद्देश्यों में सफल बनाने में मंत्री भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिले में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड रिक्शा स्टैंड बंद कराए जाएं। ई-रिक्शा का रूट तय होना चाहिए।
यह भी पढ़ें –ED ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को एनएसई फोन टैपिंग मामले में किया गिरफ्तार