बहराइच : थाने के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज

जरवल रोड/ बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड थाने के निकट मंगलवार शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जिसके बाद उसकी मौत कैसे हुई ये पता लग सकेगा। जरवल रोड थाना क्षेत्र के पीछे …
जरवल रोड/ बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड थाने के निकट मंगलवार शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जिसके बाद उसकी मौत कैसे हुई ये पता लग सकेगा।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के पीछे से मंगलवार शाम चार बजे ग्रामीण आवागमन कर रहे थे। ग्राम बांभौरा निवासी सुखराम ने शमशान घाट के पास एक 28 वर्षीय युवक का शव देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई अनिल कुमार, सिपाही अंकित कुमार पहुंचे। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराई, लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की शिनाख्त न होने पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ पर सुरेश गुदा हुआ है।
यह भी पढ़ें –बड़ा खुलासा…नूपुर शर्मा की हत्या करने भारत में घुसा पाकिस्तानी, साथ लेकर आया 11 इंच का चाकू