अयोध्या: समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जताया आक्रोश

अयोध्या: समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जताया आक्रोश

बीकापुर/अयोध्या। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं और मांगों को लेकर आंगनबाड़ी संघ की बैठक मंगलवार को विकास खंड सभागार में हुई। बैठक में पदाधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कई मुद्दों पर समस्या का निस्तारण ना होने पर आक्रोश जताया गया। संगठन के जिला संरक्षक रवि सिंह गुड्डू ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर शासन की तबादला …

बीकापुर/अयोध्या। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं और मांगों को लेकर आंगनबाड़ी संघ की बैठक मंगलवार को विकास खंड सभागार में हुई। बैठक में पदाधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कई मुद्दों पर समस्या का निस्तारण ना होने पर आक्रोश जताया गया।

संगठन के जिला संरक्षक रवि सिंह गुड्डू ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर शासन की तबादला नीति के विरुद्ध विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर 10 से 12 वर्षों तक एक ही जगह पर तैनात हैं, जो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण करती हैं, जिनका तबादला किया जाना चाहिए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुराने फ़ोन से काम करने में दिक्कत भी आ रही है। ड्रेस कोड के लिए दी गई साड़ी घटिया किस्म की है।

साड़ी का पैसा आंगनबाड़ी कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जाना चाहिए। नया मोबाइल फ़ोन भी दिया जाए। समस्या का समाधान ना होने पर संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में राकेश कुमार मिश्रा, भानुमति, मालती, सुमन तिवारी, पुष्पावती देवी रेनू मिश्रा, कमलेश यादव सहित तमाम आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : सांसद मेनका गांधी ने खेत में रोपे धान, जनसमस्याओं का किया निस्तारण