अयोध्या: विवि में ठेकेदार ने काटे करीब 24 प्रतिबंधित पेड़, डीएफओ ने कार्रवाई के दिये निर्देश

अयोध्या: विवि में ठेकेदार ने काटे करीब 24 प्रतिबंधित पेड़, डीएफओ ने कार्रवाई के दिये निर्देश

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों को कटवाने का मामला प्रकाश में आया है। डीएफओ शीतांशु पांडे ने 24 से अधिक शीशम व सागौन के काटे गए पेड़ों की लकड़ी को कब्जे में लेने व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर, अपनी …

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों को कटवाने का मामला प्रकाश में आया है। डीएफओ शीतांशु पांडे ने 24 से अधिक शीशम व सागौन के काटे गए पेड़ों की लकड़ी को कब्जे में लेने व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उधर, अपनी चोरी छिपाने में लगे विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी ने आनन-फानन में प्रकरण में कार्रवाई किए जाने हेतु रिपोर्ट कुलपति को भेज दी है। विश्वविद्यालय के संपत्ति विभाग की ओर से बीते 28 जून 2022 को विश्वविद्यालय परिसर में 13 स्थलों पर पेड़ों से टूट कर गिरी टहनियों व डाल की 70 कुंटल 50 किलो ग्राम लकड़ी बिना वन विभाग से मूल्यांकन कराए कुमारगंज निवासी ठेकेदार ओमप्रकाश के हाथों मात्र 20 हजार रुपए में नीलाम कर दी थी।

इसके बाद ठेकेदार ने बीते 4 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय परिसर स्थित गंगा यमुना छात्रावास के बगल व डीएवी कॉलेज के मैदान में स्थित 24 से अधिक विशालकाय शीशम व सागौन के भारी पेड़ों को काट कर गिरा दिया। मामला बीते सोमवार को उस वक्त पकड़ में आया जब विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर छानबीन की।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह विक्की ने प्रकरण की शिकायत अयोध्या सांसद लल्लू सिंह से की। मामला सांसद के संज्ञान में पहुंचते ही उन्होंने डीएफओ सीतांशु पांडे को मौके पर भेज दिया। वन अधिकारियों ने अवैध कटान स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद विभागीय कार्रवाई के निर्देश क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को दिया।

उधर, मामला बढ़ता देख कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह ने उद्यान विभाग के प्राध्यापक डॉ. संजय पाठक, संपत्ति अधिकारी डॉ. सीताराम मिश्रा व प्रभारी सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह सहित वित्त नियंत्रक कार्यालय के एक नामित सदस्य की संयुक्त जांच कमेटी गठित कर दी। डीएफओ के सवाल पर संपत्ति अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा कायम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उधर डीएफओ ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर सेे की गई नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से गलत थी। बिना वन विभााग की ओर से मूल्यांकन कराए विश्वविद्यालय परिसर स्थित किसी भी पेड़ की नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराना पूरी तरह से अनियमित है।

पढ़ें-लखनऊ: सड़क किनारे पेड़ काट रहे युवकों को वन विभाग ने दी क्लीन चिट, ग्रामीणों में रोष

ताजा समाचार

बहराइच: गोली मारने के बाद भाग रहा युवक दुर्घटना का हुआ शिकार, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
5 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन
प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई