लखनऊ : केजीएमयू में रविवार को चली क्लासेस, हर घंटे पर स्टूडेंट्स की हुई अटेंडेंस, पानी पीने भी नहीं जा सके बाहर, जानें क्यों

लखनऊ : केजीएमयू में रविवार को चली क्लासेस, हर घंटे पर स्टूडेंट्स की हुई अटेंडेंस, पानी पीने भी नहीं जा सके बाहर, जानें क्यों

लखनऊ, अमृत विचार। अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आज नीट यूजी परीक्षा – 2022 का आयोजन हुआ । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया था । राजधानी में करीब 35 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई । इस दौरान राजधानी के केजीएमयू में भी नीट परीक्षा को …

लखनऊ, अमृत विचार। अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आज नीट यूजी परीक्षा – 2022 का आयोजन हुआ । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया था । राजधानी में करीब 35 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई । इस दौरान राजधानी के केजीएमयू में भी नीट परीक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती गयी। आज रविवार के दिन जब शहर में अन्य परीक्षा केंद्रों पर छात्र नीट की परीक्षा दे रहे थे,उस दौरान केजीएमयू में यूजी व पीजी के स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। इसके अलावा डेंटल विभाग में भी क्लासेस चल रहीं थी। बताया जा रहा है कि आज के दिन 100 प्रतिशत स्टूडेंस क्लास में मौजूद रहे।

दरअसल,केजीएमयू का ही एक छात्र जिसका नाम ओसामा बताया जा रहा है,वह बीते साल बीएचयू में नकल कराते पकड़ा गया था,उस बार भी केजीएमयू में नीट परीक्षा के दौरान क्लासेज चलायी गयीं थी,जिससे कोई छात्र किसी गलत गतिबिधि में शामिल न हो सके,लेकिन ओसामा छुट्टी लेकर चला गया था।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर केजीएमयू प्रशासन ने आज रविवार के दिन भी अध्ययन व अध्यापन का कार्य जारी रखा। इस दौरान स्टूडेंस को नाश्ता,चाय व पानी उपलब्ध कराया जाता रहा, जिससे वह खाने-पीने भी बाहर न जा सकें। इतना ही नहीं हर घंटे स्टूडेंट की उपस्थित भी दर्ज की जाती रही,जिससे कोई बाहर जाकर नकल जैसी गतिविधि में शामिल न हो सके। बताया जा रहा है कि इस दौरान डीन,प्राक्टर व करीब 60 शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गयी थी। इतना ही नहीं उड़न दस्ता भी स्टूडेंट्स पर नजर बनाये हुये था।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : मध्यांचल निगम एमडी के कमरे में लगी भीषण आग, कई गोपनीय फाइल हुईं नष्ट