मुरादाबाद : ग्रामीणों ने चोरों को दी तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर लात-घुसों से जमकर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

मुरादाबाद : ग्रामीणों ने चोरों को दी तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर लात-घुसों से जमकर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा

डिलारी (मुरादाबाद),अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर में चोरों को तालिबानी सजा देने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने चोरों को खंभे से बांधकर धुनाई की। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। मासूमपुर गांव में ताहिर हुसैन की किराना …

डिलारी (मुरादाबाद),अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर में चोरों को तालिबानी सजा देने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने चोरों को खंभे से बांधकर धुनाई की। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

मासूमपुर गांव में ताहिर हुसैन की किराना स्टोर की दुकान है। शनिवार दोहपर वह दुकानदार दुकान खुली छोड़ कर घर में खाना खाने गए थे। दिनदहाड़े ढकिया निवासी दो युवक दुकान में घुसकर गल्ले में रखी 20 हजार की नकदी चुराकर फरार हो गए। चोरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खाना खाकर दुकानदार ने दरवाजा खोलकर देखा तो रकम गायब थी। हंगामा होने के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। चोर गांव से बाहर निकलने ही वाले थे। तभी ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया।

दोनों चोरों को खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने लात-घुसों से जमकर पीटा। किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने चोरों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया। चोरों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। उधर थाना प्रभारी डिलारी सुनील कुमार ने बताया कि कोई तहरीर नहीं आई है। फिर भी घटना की जांच पड़ताल पुलिस चौकी जलालपुर प्रभारी मोहित काजला से कराई जा रही है।

चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक के परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप
ठाकुरद्वारा। गांव कालाझंडा में चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक के पकड़े जाने के बाद उसके परिजनों ने उसके अपहरण करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पाकेश सिंह शनिवार को अपने परिवार के साथ किसी काम से काशीपुर गए थे। उनका पुत्र नैतिक घर पर अकेला था। तभी गांव का एक युवक चोरी करने के इरादे से घर में घुस गया। नैतिक ने उसे देख लिया। जैसे ही वह ऊपर के कमरे में चोरी करने के लिए चढ़ा तभी नैतिक ने नीचे से कुंडा बंद कर शोर मचा दिया। आसपास के लोग मौके पर आ गए। नैतिक ने कुंडा खोलकर युवक को दिखाया। इस बीच युवक चकमा देकर वहां से भाग गया। पाकेश ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। लेकिन आरोपी युवक की मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पाकेश सिंह के खिलाफ ही अपने पुत्र के अपहरण के आरोप की तहरीर दे दी। जिसकी जानकरी मिलने पर ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच कर चोरी के आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के अपहरण का आरोप गलत है। उसकी तालाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रामगंगा में डूबे युवक का 19 घंटे बाद मिला शव, मछली पकड़ने गया था मजदूर