बाराबंकी: तीन दिन से लापता प्रेमी युगल का झाड़ियों में मिला शव, युवक के पहले से हैं दो बच्चे, पत्नी है गर्भवती

बाराबंकी/जहांगीराबाद। तीन दिन से लापता प्रेमी युगल का शव रविवार की सुबह जहांगीराबाद थाना के दामोदरपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में मिला। पुलिस को शव के पास ही जहर की दो शीशियां मिली थी। जिससे लग रहा था कि परिजनों द्वारा दोनों की शादी नहीं किए जाने से आहत होकर …
बाराबंकी/जहांगीराबाद। तीन दिन से लापता प्रेमी युगल का शव रविवार की सुबह जहांगीराबाद थाना के दामोदरपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में मिला। पुलिस को शव के पास ही जहर की दो शीशियां मिली थी। जिससे लग रहा था कि परिजनों द्वारा दोनों की शादी नहीं किए जाने से आहत होकर जहर पीकर आत्महत्या कर लिया होगा।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के पास गुजरी शारदा सहायक नहर के किनारे एक बाइक लावारिस देख कर उधर से गुजर रहे ग्रामीणों को अनहोनी का शक हुआ। लोगों ने आसपास बाइक मालिक की तलाश शुरू की। इस दौरान नहर की ढाल में झाड़ियों के बीच थोड़ी दूरी पर एक युवक व युवती के शव मिले। दो-दो शव देख कर हड़कंप मच गया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, बाइक में मिले कागज में मुकेश कुमार यादव लिखा था। गांव का पता भी था। इस पर पुलिस ने गांव में फोन कर जानकारी की तो दोनों का पता चल गया। मृतक भयारा निवासी मुकेश कुमार यादव (28) व निबहा गांव निवासी युवती रानी है। सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
मृतक मुकेश कुमार यादव शादी शुदा था। इसके दो बच्चे हैं और पत्नी गर्भ से है। युवती अविवाहित थी और गैर बिरादरी की भी थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन युवक के शादीशुदा होने और गैर बिरादरी का होने के कारण परिजन दोनों की शादी के विरोध में थे।
दोनों को यह लगा कि उनकी शादी नहीं हो सकती है तो दोनों 15 जुलाई की रात को घर से भाग निकले। 16 जुलाई की सुबह परिजनों को दोनों के भाग जाने की जानकारी हुई तो उनकी तलाश की। युवती के परिजनों ने उसे आसपास की रिश्तेदारी में भी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। लोगों का कहना है कि मुकेश व युवती को लगा होगा कि उनकी शादी नहीं हो सकती है इस लिए दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली होगी।
प्रेम प्रसंग का मामला है। परिजन विवाह को तैयार नहीं थे। घटनास्थल देखने से लग रहा है कि दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। अगर तहरीर मिलती है तो जरूरी कार्यवाही होगी…विनोद यादव थानाध्यक्ष जहांगीराबाद बाराबंकी।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम