गौतमबुद्ध नगर : होटल और शॉपिंग मॉल बेचकर देनदारी चुकाएगा सुपरटेक

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। अपनी देनदारियां चुकाने और रुके हुए प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए सुपरटेक बिल्डर अपने दो होटल और दो शॉपिंग मॉल बेचकर एक हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। बता दें मेरठ और हरिद्वार में सुपरटेक का एक-एक होटल और एक-एक शॉपिंग कांप्लेक्स है। बिल्डर इस पैसे का उपयोग रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे करने …

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। अपनी देनदारियां चुकाने और रुके हुए प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए सुपरटेक बिल्डर अपने दो होटल और दो शॉपिंग मॉल बेचकर एक हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। बता दें मेरठ और हरिद्वार में सुपरटेक का एक-एक होटल और एक-एक शॉपिंग कांप्लेक्स है। बिल्डर इस पैसे का उपयोग रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे करने और बकाया चुकाने में करेगा।

गौरतलब है कि 10 जून को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेंट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) की ओर से एक आदेश जारी किया गया था। इसमें सुपरटेक लिमिटेड के ग्रेनो वेस्ट के प्रोजेक्ट ईको विलेज-2 के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया चलाने का आदेश जारी किया गया। इस प्रोजेक्ट के लिए कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स का गठन को कहा गया है। इससे पहले 25 मार्च को एनसीएलटी की ओर से सुपरटेक लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया चलाने का आदेश दिया गया था। यूनियन बैंक की ओर से इस बाबत याचिका दायर की गई थी। सुपरटेक पर यूनियन बैंक का 432 करोड़ बकाया है।

सुपरटेक के सीएमडी आरके अरोड़ा ने बताया कि एनसीएलएटी की ओर से उन्हें बकाएदारों के विवाद निपटाने को कहा गया है। कोरोना की वजह से बैंक और अन्य एजेंसियों का पुराना बकाया नहीं चुकाया जा सका। यही वजह है कि कुछ प्रॉपर्टी की बिक्री की योजना बनाई गई है

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: बनभूलपुरा में किशोरी से दुष्कर्म, भाभी पर संगीन आरोप

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री