अयोध्या: लापरवाह लेखपालों को डीएम ने लगाई फटकार

अयोध्या: लापरवाह लेखपालों को डीएम ने लगाई फटकार

अयोध्या। बीकापुर तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी नितीश कुमार ने की। राजस्व, पुलिस, विकास खंड, बिजली विभाग समेत कई विभागों के करीब 266 मामले डीएम के समक्ष पेश हुए, जिसमें करीब 20 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चक मार्ग की पैमाइश …

अयोध्या। बीकापुर तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी नितीश कुमार ने की। राजस्व, पुलिस, विकास खंड, बिजली विभाग समेत कई विभागों के करीब 266 मामले डीएम के समक्ष पेश हुए, जिसमें करीब 20 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चक मार्ग की पैमाइश को लेकर गांव में तैनात राजस्व लेखपालों द्वारा की जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई।

तहसील के राजस्व गांव रतनपुर तेंदुआ निवासी राम सजीवन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल चक मार्ग की पैमाइश कर आवागमन सुचारु करने के निर्देश जारी किए। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार, उप जिलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी बीकापुर ने बताया कि विभिन्न विभाग से संबंधित शिकायतों का संबंधित विभागों को त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्देशित करते हुए प्रार्थना पत्र अग्रसारित कर दिया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में जहां ग्रामीणों ने बड़ी तादाद शिकायत करने के लिए घंटों लंबी कतारों में इंतजार किया।

वहीं तहसील प्रशासन की ओर से लेखपाल भीम सिंह ने आगंतुक ग्रामीणों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करके दोस्ताना अंदाज में ग्रामीणों को जिलाधिकारी के समक्ष पेश होने की व्यवस्था की। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था मुहैया करवाने को लेकर खुशी का इजहार किया।

पढ़ें-मथुरा: बैठक में बोले डीएम- कड़ी परैवी करें ताकि अपराधियों को मिले सजा