पिपलिया में गंदा पानी पीने से दर्जन भर लोग डायरिया की चपेट में

गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम पिपलिया नंबर एक में पाइप-लाइन का पानी पीने से करीब 12 लोगों को डायरिया हो गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बीमार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने गांव के लोगों की जांच की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने …
गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम पिपलिया नंबर एक में पाइप-लाइन का पानी पीने से करीब 12 लोगों को डायरिया हो गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बीमार लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने गांव के लोगों की जांच की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भी घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच किये जाने की बात कही।
ग्राम पिपलिया नंबर-1 प्रधानमंत्री योजना के तहत हर घर नल- हर घर जल योजना के योजन के तहत जलसंस्थान द्वारा पाइप-लाइन के तहत पानी खोलकर ट्रायल किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी खोलने के दौरान जल निगम के कर्मियों द्वारा पाइप-लाइन को खुला छोड़ दिया गया, जिससे गंदा पानी पाइप-लाइन में चला गया।
सूचना पर जिला अस्पताल, गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व मोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से टीमें पहुंची। पीने के पानी से बीमार हुए आठ लोगों को जिला अस्पताल, तीन लोगों को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एक को मेट्रो सिटी रुद्रपुर भेजा गया। जबकि गदरपुर के मरीजों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गयी। एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये हैं। जांच के बाद भी पता चल पायेगा कि पानी पीने से या अन्य खानपान से डायरिया हुआ है।