लखनऊ में बढ़ती उमस के बीच हुई बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बरसात की संभावना

लखनऊ में बढ़ती उमस के बीच हुई बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई बरसात की संभावना

लखनऊ। यूपी में तपती धूप को बीत आज शनिवार को लखनऊ में मौसम बदल गया। आसमान में छाये काले बादल थे अचानक बारिश की शुरुआत हुई। हालांकि बारिश कुछ ही मिनट में हुई और धूप निकल आई। जिस कारण मौसम में उमस फिर से बढ़ गई। बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है …

लखनऊ। यूपी में तपती धूप को बीत आज शनिवार को लखनऊ में मौसम बदल गया। आसमान में छाये काले बादल थे अचानक बारिश की शुरुआत हुई। हालांकि बारिश कुछ ही मिनट में हुई और धूप निकल आई। जिस कारण मौसम में उमस फिर से बढ़ गई।

बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार यानी आज पूरा दिन रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि 24 घंटे के अंदर यूपी के 8 जिलों में बारिश होने की संभावना भी हैं। जैसे की कानपुर, प्रयागराज, औरैया, इटावा, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में 17 जुलाई से मानसून सक्रिय हो सकता है।

लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में 0.2 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक मानसून शुरू होने के बाद लखनऊ में 63.4 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड हुई। जो कि अनुमान से 67% कम है।

पढ़ें-UP Weather: यूपीवासियों को अभी और करना होगा बारिश के लिए इंतजार, जानें- आज के मौसम का हाल