बरेली: लेटलतीफी से यात्री परेशान, 10 घंटे तक लेट पहुंच रहीं ट्रेनें

बरेली: लेटलतीफी से यात्री परेशान, 10 घंटे तक लेट पहुंच रहीं ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों की लेटलतीफी थमने का नाम नहीं ले रही है। जंक्शन पर हर रोज ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। स्थिति यह है कि कुछ ट्रेनें तो 10 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं। यात्री ट्विटर पर शिकायत करते हैं तो जवाब मिलता है कि ट्रेनें ऑपरेटिंग कारणों से देरी से …

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों की लेटलतीफी थमने का नाम नहीं ले रही है। जंक्शन पर हर रोज ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। स्थिति यह है कि कुछ ट्रेनें तो 10 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं। यात्री ट्विटर पर शिकायत करते हैं तो जवाब मिलता है कि ट्रेनें ऑपरेटिंग कारणों से देरी से चल रही हैं। कोई एक ट्रेन क्यों लेट हो रही है अधिकारी यह भी बताने कि स्थिति में नहीं। हर ट्रेन के लेट होने के जवाब में बार-बार एक ही मैसेज कापी पेस्ट करके यात्रियों को चलता कर दिया जाता है।

ट्रेनों के लेट होने का आलम यह है कि बुधवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर आने वाली 13009 दून एक्सप्रेस लगभग साढ़े 10 घंटे की देरी से अगले दिन गुरुवार को बरेली जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा 14673 शहीद एक्सप्रेस दो घंटे 26 मिनट, 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस दो घंटे, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 45 मिनट, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा, 14207 पदमावत एक्सप्रेस एक घंटा, 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 1 घंटा देरी से पहुंची। इसके अलावा 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस करीब 2 घंटे, 22200 सुशासन सुपरफास्ट करीब 2 घंटे की देरी से चल रहीं थीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: मदरसा छात्रों की कैसे हो ई-लर्निंग, प्ले स्टोर पर नहीं मिला ‘मेला एप’