भवाली: शिप्रा नदी में कूड़ा व सीवर बहाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, सीडीओ ने दिए निर्देश

भवाली, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने शिप्रा नदी के पुनरोद्धार, पेयजल आपूर्ति और कस्बे की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका, राजस्व, प्राधिकरण, वन, जल संस्थान, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीडीओ डॉ. तिवारी ने गुरुवार को पर्यटक आवास सभागार में बैठक की। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा …
भवाली, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने शिप्रा नदी के पुनरोद्धार, पेयजल आपूर्ति और कस्बे की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका, राजस्व, प्राधिकरण, वन, जल संस्थान, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीडीओ डॉ. तिवारी ने गुरुवार को पर्यटक आवास सभागार में बैठक की। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व नगर पालिका ईओ संजय कुमार को शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने को कहा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शिप्रा नदी में गंदगी फेंकने वालों, नदी में सीवर छोड़ने वाली कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने नगर पालिका को भवाली व श्यामखेत में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा। साथ ही प्राधिकरण स्तर पर भी अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पेयजल निगम के ईई जेएस तोमर ने बताया कि जायका प्रोजेक्ट में नगर पालिका व जल संस्थान के साथ मिलकर पेयजल लाइनों का पुनर्गठन व सीवर लाइन बिछाने की योजना बनाई गई है जो जल्द ही शासन को भेजी जाएगी। सिंचाई विभाग ने जल संचय के लिए शिप्रा नदी में चेक डैम बनाने के लिए कहा।
इस मौके पर शिप्रा कल्याण समिति अध्यक्ष जगदीश नेगी, तहसीलदार नवाजिस खालिक, सिंचाई एई गणेश पांडे, एई प्रियका कुंजवाल, राजस्व निरीक्षक अमित साह, सुरेश सनवाल, सूरज सिंह बिष्ट आदि थे।