मेरठ में 15 दिनों में मिले 6 लावारिस शव, पुलिस के लिए बनी पहेली

मेरठ। मेरठ जिला में आए दिन अज्ञात लाशों का मिलने का मामला सामने आ रहा हैं। इन शवो के देखते हुए मेरठ के SSP रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि लावारिस शव पुलिस के लिए समस्या है। बता दें कि सभी लावारिस शवों की जानकारी आसपास के जिले के थानों में सूचित किया गया …
मेरठ। मेरठ जिला में आए दिन अज्ञात लाशों का मिलने का मामला सामने आ रहा हैं। इन शवो के देखते हुए मेरठ के SSP रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि लावारिस शव पुलिस के लिए समस्या है। बता दें कि सभी लावारिस शवों की जानकारी आसपास के जिले के थानों में सूचित किया गया है।
मामले को लेकर SSP ने कहा कि देहात क्षेत्र के सभी थानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं अब तक बरामद हुए सभी शवों के बारे में टीम गठित कर जल्द से जल्द इनके बारे में पता करने के निर्देश दिए हैं।
अज्ञात लाशों के मिलने के मामले को लेकर मेरठ के SSP जांच की बात कही जा रही हैं। लावारिस बरामद हुए शवों अब पुलिस के लिए एक पहेली बने हुए हैं। बता दें कि जिले में पिछले पंद्रह दिन के भीतर 6 शव बरामद हुए हैं। जिनकी पहचान आज तक नहीं हो पाई है।
हत्या के आरोपियों ने केस खुलने के डर से हत्या करने के बाद शव को दूसरे जिले की सीमा में या फिर कहीं और फेक देते हैं और साथ ही साथ हत्या के आरोपी पहचान भी मिटा देते हैं। जिससे शव की शिनाख्त करना काफी मुश्किल होता है। मेरठ में गत 28 जून को सेन्य क्षेत्र में युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। जिसके बारे में आज कोई सुराग नहीं लग सका। मामले को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है।
जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले में लग गई हैं लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला। इस शव की शिनाख्त के लिए कंकरखेड़ा और सरूरपुर के दो परिवार पहचान करने के लिए पहुंचे पर पुष्टि नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने सभी लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
गत रविवार को भी सरधना के मढ़ियाई गांव में सड़क किनारे युवती का शव मिला। इसकी पहचान नहीं हो पाई। वहीं इससे पहले गत मंगलवार को थाना खरखौदा क्षेत्र के बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में जुबैदा मस्जिद के पीछे भी एक युवक का शव मिला था। खरखौदा क्षेत्र के अलीपुर के पास एक युवक का अधजला शव मिला था। शुक्रवार को भी जानी थाना क्षेत्र के गांव चंदौरा के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला। सभी लवारीस शव पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई है जिसकी जांच की जा रही हैं।
पढ़ें-कोरोना मृतकों और अन्य लावारिस शवों के अस्थि कलश विसर्जन की तैयारी