दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में इस डेट से शुरू हो सकते हैं एडमिशन, जानिए पूरा शेड्यूल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में इस डेट से शुरू हो सकते हैं एडमिशन, जानिए पूरा शेड्यूल

जो छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी के शेड्यूल को दस दिन आगे बढ़ाया गया है। इस वजह से यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए देरी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार अब यूजी कोर्सेस …

जो छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी के शेड्यूल को दस दिन आगे बढ़ाया गया है। इस वजह से यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए देरी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार अब यूजी कोर्सेस में एडमिशन सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकते हैं।

बता दें एनटीए के पुराने शेड्यूल के मुताबिक सीयूईटी 2022 के अंतर्गत पहले परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 के बीच होना था जो करीब दस दिन आगे बढ़ा दिया गया। पुराने शेड्यूल के मुताबिक दाखिले अगस्त के अंत या सितंबर महीने की शुरुआत में शुरू होने थे। हालांकि ये अब सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक शुरू होंगे। वहीं पहले परीक्षाएं 10 अगस्त तक खत्म होनी थी जो अब 20 अगस्त 2022 तक चलेंगी। इस वजह से रिजल्ट भी 15 दिन लेट जारी होगा और एडमिशन प्रक्रिया भी लेट शुरू होगी।

बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिला प्रक्रिया के लिए पोर्टल पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में अभी करीब दस दिन का समय और लगेगा। इसके पहले नामांकन 15 जुलाई के आसपास शुरू होने की संभावना थी। क्योंकि अभी छात्रों के पास बारहवीं का रिजल्ट नहीं आया है इसलिए पोर्टल शुरू नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सीयूईटी परीक्षा में छात्रों को उनके चुने हुए शहर में परीक्षा केंद्र मिलेंगे : यूजीसी अध्यक्ष

 

ताजा समाचार