गोंडा: मां ने मोबाइल देखने से किया मना तो बेटे ने उठाया यह बड़ा कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान

गोंडा: मां ने मोबाइल देखने से किया मना तो बेटे ने उठाया यह बड़ा कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान

गोंडा/करनैलगंज। मां ने बेटे को देर रात्रि तक मोबाइल देखने से मना किया तो बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उल्लहा के मजरा हरसहाय पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी जगदेव अवस्थी का 19 वर्षीय पुत्र राममनोहर अवस्थी शाम गांव के समीप चौराहे पर आयोजित भंडारे में …

गोंडा/करनैलगंज। मां ने बेटे को देर रात्रि तक मोबाइल देखने से मना किया तो बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उल्लहा के मजरा हरसहाय पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी जगदेव अवस्थी का 19 वर्षीय पुत्र राममनोहर अवस्थी शाम गांव के समीप चौराहे पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने गया था।

वापस घर आया तो वह रात्रि 2 बजे तक मोबाइल पर मनपसंद फिल्म आदि देखता रहा। उसकी मां ने उसे पिक्चर देखने से मना करके सोने व सुबह जल्दी उठकर स्कूल की तैयारी करने को कहा। कुछ ही देर बाद उसने साडी का फंदा बनाकर घर के सामने लगे अमरूद के वृक्ष में फांसी के फंदे से झूल गया। सुबह फांसी के फंदे से राममनोहर को झूलता देख परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि रात्रि अधिक होने से मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से युवक को मना किया था। जिस पर उसने फांसी लगा लिया, उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़े:-रायबरेली : सड़क हादसों से सहमा यह कस्बा, एक ही दिन में बालिका समेत तीन दर्दनाक की मौत