हरदोई: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजेंगे शिवालय

हरदोई: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजेंगे शिवालय

हरदोई। सावन का पवित्र महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस पूरे महीने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना का दौर चलेगा। खासकर इस महीने के सोमवार को तो श्रद्धा और भक्ति का सलाम उमड़े गा। इसको लेकर घरों से लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सावन का महीना एक और …

हरदोई। सावन का पवित्र महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस पूरे महीने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना का दौर चलेगा। खासकर इस महीने के सोमवार को तो श्रद्धा और भक्ति का सलाम उमड़े गा। इसको लेकर घरों से लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सावन का महीना एक और हरियाली का प्रतीक माना जाता है तो वहीं दूसरी ओर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना के लिए या महीना जाना जाता है।

खासकर इस महीने के सोमवार को साधक उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करते हैं और जयकारे लगाकर भक्तिमय वातावरण बनाते हैं। इसी कड़ी में इस बार 18 जुलाई को पहला सोमवार पड़ रहा है। जबकि दूसरा सोमवार 25 जुलाई तीसरा एक अगस्त ब चौथा आठ अगस्त को पड़ेगा। सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा ।12 अगस्त को रक्षाबंधन के त्यौहार के साथ यह महीना पूरा होगा।

इस महीने में जिले के शिवालयों में श्रद्धालु भक्ति का समागम रहेगा। जिले के प्राचीनतम शिवालय मल्लावां सुनासीर नाथ मंदिर और सकाहा श्री शिव संकट हरण मंदिर में पूरे महीने श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। इसको लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं ।वही बुधवार को आषाढ़ पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: शिवालय को बचाने के लिए प्रधान संग लामबंद हुए ग्रामीण