रायबरेली: शिवालय को बचाने के लिए प्रधान संग लामबंद हुए ग्रामीण

रायबरेली: शिवालय को बचाने के लिए प्रधान संग लामबंद हुए ग्रामीण

रायबरेली। शिवालय की  जमीन को बचाने के लिए पूरा गांव प्रधान के नेतृत्व में एकजुट हो गया है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात की है। गांव के शिवालय पर एक वयक्त की नजर है। शिवालय की नींव भरी बाउंड्री पर ग्रामीण दीवार खड़ी करना चाहते है। किंतु एक व्यक्ति मामले में बाधक …

रायबरेली। शिवालय की  जमीन को बचाने के लिए पूरा गांव प्रधान के नेतृत्व में एकजुट हो गया है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात की है।

गांव के शिवालय पर एक वयक्त की नजर है। शिवालय की नींव भरी बाउंड्री पर ग्रामीण दीवार खड़ी करना चाहते है। किंतु एक व्यक्ति मामले में बाधक बन रहा है। मामले में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिकायत की है।

मामला क्षेत्र के गांव गंगेगरा गुलाल गंज गांव का है। ग्राम प्रधान अजय कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात करके एक शिकायती पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि गांव के पटेरवा में एक प्राचीन शिव मंदिर है। जिसकी जमीन पर पूर्व ने ही नींव भरी हुई है। अब ग्रामीण मिलकर इस नींव पर बाउंड्री बनाकर मंदिर की भूमि को सुरक्षित करना चाहते हैं। गांव के एक व्यक्ति की नजर मंदिर के भूमि पर काफी अरसे से है। इसलिए वह मंदिर की बाउंड्री में बाधक बन रहा है। जब ग्रामीण निर्माण शुरू करते हैं तो वह व्यक्ति मारपीट पर अमादा हो जाता है।

परेशान हाल ग्रामीणों ने मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है। एसडीएम ने मामले में जांच और कार्रवाई के किए प्रकरण  तहसीलदार को संदर्भित किया है। इस मौके पर गांव के गया प्रसाद , राम अभिलाष , ओम प्रकाश , राज , लालजी , लालता आदि मौजूद थे।

पढ़ेंमंदिर में फल का रस पीने से 25 लोग बेहोश, महिलाओं समेत बच्चे भी शामिल