हल्द्वानी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही राज्य सरकार : सुमित

हल्द्वानी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही राज्य सरकार : सुमित

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार पर हल्द्वानी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा के शासन काल में बीते पांच सालों से हल्द्वानी विधानसभा का विकास थम गया है। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार पर हल्द्वानी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा के शासन काल में बीते पांच सालों से हल्द्वानी विधानसभा का विकास थम गया है। क्षतिग्रस्त सड़कें, घंटों अघोषित बिजली कटौती, ठप पेयजल आपूर्ति ट्रिपल इंजन के विकास में नाकामी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश में हल्द्वानी की सड़कें, कॉलोनियां तालाब बन गईं। नैनीताल रोड पर दो फुट से अधिक पानी जमा हो गया। नगर नगम, प्रशासन पानी के ड्रेनेज में नाकाम रहा है। मानसून अभी शुरुआती दौर में है ऐसे में आने वाले समय में बुरा हाल हो सकता है।

विधायक ने कहा कि हल्द्वानी में पेयजल समस्या विकट होती जा रही है। पूर्व विधायक स्व. इंदिरा हृदयेश ने बड़ी संख्या में नलकूपों की व्यवस्था की थी लेकिन रखरखाव नहीं होने से इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।

आरोप लगाया कि अमृत योजना में पेयजल समस्या से निदान के लिए बनाई गई करोड़ों रुपये की योजना में आवंटित धनराशि का सही उपयोग न होने से इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि घंटों अघोषित बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में बच्चों से बुजुर्ग सभी परेशान हैं। पूर्व विधायक स्व. इंदिरा हृदयेश के समय बिजली कटौती से मुक्त रखा लेकिन अब 10-10 घंटे से अधिक अघोषित विद्युत कटौती की हो रही है। जानबूझकर हल्द्वानी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि कभी हल्द्वानी शहर चमचमाती हुई सड़कों के लिए सिर्फ प्रदेश नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में प्रसिद्ध था लेकिन अब यहां की सड़कें चलने लायक नहीं बची है। कदम-कदम पर गड्ढे, ऊबड़-खाबड़ सड़कों से जनता को परेशानी हो रही है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री