गोरखपुर: 247 पीएसी रिक्रूट जवानों को एडीजी जोन ने दिलाया शपथ

गोरखपुर। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर 247 पीएसी रिक्रूट जवानों की दीक्षांत समारोह के पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार को परेड कमांडर राघवेंद्र साहनी ने परेड की सलामी दिलाया। पासिंग आउट परेड के दौरान सर्वोच्च कैडेट अभिषेक राय सहित परेड कमांडर राघवेंद्र साहनी सहित ट्रेनिग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने …
गोरखपुर। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर 247 पीएसी रिक्रूट जवानों की दीक्षांत समारोह के पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार को परेड कमांडर राघवेंद्र साहनी ने परेड की सलामी दिलाया।
पासिंग आउट परेड के दौरान सर्वोच्च कैडेट अभिषेक राय सहित परेड कमांडर राघवेंद्र साहनी सहित ट्रेनिग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को एडीजी जोन ने पुरस्कृत किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक, नगर कृष्ण बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक लाइन राहुल भाटी,सीओ एलआईयू पंकज राहुल, सीओ लाइन प्रशाली गंगवार, सीओ ट्रैफिक जय प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि तथा आरटीसी प्रभारी मृत्युंजय राय आरआई हरिशंकर सिंह मौजूद रहे।
पढ़ें-CM योगी ने PAC रिक्रूट आरक्षियों के ‘दीक्षांत परेड समारोह-2022’ में लिया हिस्सा, देखिए क्या बोले ?