रायबरेली: एक ही संस्थान के 25 से अधिक छात्रों ने JEE Mains में लहराया परचम

रायबरेली। जेईई मेंस के परिणाम में संशिक्षा एकेडमी के 25 से ज्यादा छात्रों का 90 फीसदी से अधिक नंबर मिले है। जेईई मेंस की अगली परीक्षा 21 से 30 जुलाई के बीच होनी है। इन दोनों परीक्षाओं में जिस छात्र का अधिक प्रतिशत होगा, उसी के आधार पर उसको जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल …
रायबरेली। जेईई मेंस के परिणाम में संशिक्षा एकेडमी के 25 से ज्यादा छात्रों का 90 फीसदी से अधिक नंबर मिले है। जेईई मेंस की अगली परीक्षा 21 से 30 जुलाई के बीच होनी है। इन दोनों परीक्षाओं में जिस छात्र का अधिक प्रतिशत होगा, उसी के आधार पर उसको जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
संशिक्षा एकेडमी के निदेशक अभिषेक निरंजन और नीरज सोनी ने बताया कि छात्र निहाल यादव का 99.089, अनुज का 98.6, आयुष गुप्ता का 97.8, आकांक्षा पटेल का 97.2, नवीन का 97.3, अनंत श्रीवास्तव का 96.63, आर्यन वाजपेयी का 96.4, अनन्या विश्वकर्मा का 95.9, प्रबल का 95.2, कुशाग्र सिंह का 95.3, अनिमेष प्रताप सिंह का 94.34, अर्चिता का 93.37, रितिका सिंह का 92.7, मोहम्मद शाद का 91.5, अविरल पांडेय का 91.4 परसेंटाइल आया है। संस्थान के दोनों निदेशकों ने आइआइटी कानुपर से बीटेक किया है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: जेईई मेंस परीक्षा में 98.7 फीसदी अंक पाकर ध्रुव ने शहर का नाम किया रोशन