रामपुर में करंट लगने से तीन मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख हर्जाना : सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर जिले में बिजली के हाईटेंशन वायर की चपेट में आये तीन ग्रामीणों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को चार चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार रामपुर …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर जिले में बिजली के हाईटेंशन वायर की चपेट में आये तीन ग्रामीणों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को चार चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के ग्राम तिराहा में सोमवार को हुयी इस घटना में मां, बेटी और एक अन्य किसान की मौत पर योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले तीन मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि खेत पर चारा लेने गयी मां बेटी और एक अन्य किसान की हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।
पढ़ें-सीतापुर: विद्युत पोल के स्टे पर उतरा करंट, चपेट में आने से किशोर की मौत