गोरखपुर : वृद्ध महिला का हत्यारा गिरफ्तार, पैसों के लालच में की थी हत्या

गोरखपुर, अमृत विचार। बीते शुक्रवार-शनिवार की रात में कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित मंदिर की साफ- सफाई करने वाली वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।युवक 5-6वर्ष पूर्व महिला के घर मे किराएदार रह चुका है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सूर्य प्रकाश मिश्रा उर्फ सूरज …
गोरखपुर, अमृत विचार। बीते शुक्रवार-शनिवार की रात में कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित मंदिर की साफ- सफाई करने वाली वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।युवक 5-6वर्ष पूर्व महिला के घर मे किराएदार रह चुका है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सूर्य प्रकाश मिश्रा उर्फ सूरज पुत्र भरत मिश्र निवासी सत्य मार्ग गली पड़हा शिव मंदिर मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।जो पैसों के लालच में वृद्धा का गला दबाकर हत्या कर दिया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गत 8-9 जुलाई की रात में ढाई बजे वह रेलवे बस स्टैण्ड से मौहद्दीपुर आया । वहां छप्पर में एक वृद्धा सो रही था। वह जानता था कि वह मंदिर की साफ सफाई करती थी और चाबी उसके गले मे ही थी। वह वहाँ गया और उसके गले से चाबी निकालने लगा तो वह जग गयी।
वृद्धा ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसके गले से बटुआ खीच कर मुह दबा दिया। जब शांत हो गयी तो मै उसके बटुआ में करीब 250 रुपये से 300 रुपये था उसको निकाल लिया। वृद्धा के पास से मन्दिर की चाभी लेकर मन्दिर का दरवाजा खोलकर दान पेटी के ताला तोड़कर करीब 2000 से 2500 रुपये के बीच सिक्के एक रुपये, दो रुपये व पाँच रुपये के सिक्के तथा 10-20 के सौ–सौ रुपये के नोट मिले। मैं वहा से शिव मंदिर पर आकर सो गया। उसी का पैसा मेरे जेब में है ।
अभियुक्त के बताये हुए जगह पर जाकर तलाशी ली गयी तो उसके पहने हुए पैन्ट जो तालाब के किनारे फेका मिला। जिसे मौके पर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया ।अभियुक्त पूर्व से कैलासी देवी के परिवार को जानता है । उनके मकान में 5-6 वर्ष पहले किराये पर रहता था।अभियुक्त पैसे की लालच में उक्त घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें –गोंडा: डीएम साहब…मैं राम अभिलाख पांडेय, अभी जिंदा हूं! बुजुर्ग की राजस्व अभिलेखों में हो चुकी है मौत