गोरखपुर : बिना केवाईसी नहीं ले पाएंगे पेंशन, डीएम ने दिया यह जरूरी निर्देश

गोरखपुर : बिना केवाईसी नहीं ले पाएंगे पेंशन, डीएम ने दिया यह जरूरी निर्देश

गोरखपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायत सचिवालय, विकासखंड और तहसील स्तर पर आज यानी आज सोमवार से कैंप लगाकर वृद्ध पेंशनधारकों के आधार का वैरिफिकेशन कराया जा रहा है। पात्र लाभार्थी सहज जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर केवाईसी करा कर वृद्धा पेंशन का लाभ उठाएं। यह अभियान 30 जुलाई तक चलाकर शत -प्रतिशत पेंशन धारकों का …

गोरखपुर, अमृत विचार। ग्राम पंचायत सचिवालय, विकासखंड और तहसील स्तर पर आज यानी आज सोमवार से कैंप लगाकर वृद्ध पेंशनधारकों के आधार का वैरिफिकेशन कराया जा रहा है। पात्र लाभार्थी सहज जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर केवाईसी करा कर वृद्धा पेंशन का लाभ उठाएं। यह अभियान 30 जुलाई तक चलाकर शत -प्रतिशत पेंशन धारकों का आधार लिंक कराया जाएगा।

डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि सदर तहसील में उप-जिलाधिकारी सदर नगर क्षेत्र के लिए नामित किए गए हैं। इसके साथ ही सहायक प्रभारी राजस्व निरीक्षक होंगे। इसी क्रम में विभिन्न तहसीलों जैसे कैंपियर गंज, बांसगांव, खजनी, सहजनवा, चौरीचौरा और गोला में भी कैंप लगाया जाएगा।ब्लॉ​​​क और न्याय पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाया जाएगा, जिसके लिए जिम्मेदारों का चयन भी किया गया है।

इनके नेतृत्व में कैंप लगाकर आधार वैरिफिकेशन किया जाएगा। निदेशक समाज कल्याण लखनऊ के स्तर से निर्देश दिया गया है कि वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को अब अप्रैल 2022 से आधार बेस्ड भुगतान किया जाना है।दरअसल, जिले में वर्तमान में कुल 1 लाख 48 हजार 508 वृद्ध पेंशन पा रहे हैं।इनमें से सिर्फ 63 हजार 23 ने ही अपना आधार लिंक कराकर केवाईसी कराई है। 85 हजार 485 लोगों ने अभी केवाईसी नहीं कराई है। इसके चलते उनकी पेंशन इस बार नहीं भेजी जाएगी।केवाईसी होने के बाद ही उनका पेंशन इकट्ठा भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें –गोंडा: डीएम साहब…मैं राम अभिलाख पांडेय, अभी जिंदा हूं! बुजुर्ग की राजस्व अभिलेखों में हो चुकी है मौत