बरेली: खुलेंगी पुरानी फाइलें, दोबारा होगी जांच

अमृत विचार, बरेली। जिले में कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों के खिलाफ जांच चल रही है। कई दिनों से जांचें ठंडे बस्ते में पड़ी थीं। सीडीओ जग प्रवेश ने अधिकारियों को एक पखवाड़े में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए …
अमृत विचार, बरेली। जिले में कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों के खिलाफ जांच चल रही है। कई दिनों से जांचें ठंडे बस्ते में पड़ी थीं। सीडीओ जग प्रवेश ने अधिकारियों को एक पखवाड़े में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने के नाम पर कई जगह भ्रष्टाचार हुआ है। मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जांच शुरू कराई गई। इस बीच कई अफसरों का तबादला हो गया। इस वजह से भी जांचें प्रभावित हुई हैं। फिलहाल, लंबे अर्से से लंबित फाइलें एक बार फिर से खुलने जा रही हैं। ऐसे में अब आरोपी प्रधान व सचिव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जांच आख्या के बाद सीडीओ की ओर से संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: 60 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ में फंसा, मौत के मुंह में फंसकर भी बचाई दूसरों की जान