रायबरेली: सात उपनिरीक्षकों को मिली तैनाती, एक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन से सात उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है, जबकि एक उपनिरीक्षक का थाना परिवर्तन किया गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह को लालगंज की कस्बा चौकी में प्रभारी बनाकर भेजा गया है। जबकि त्रियुगी नारायण तिवारी को शिवगढ़ थाना, निखिलेश कुमार को भदोखर थाना, वीरेंद्र …
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन से सात उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है, जबकि एक उपनिरीक्षक का थाना परिवर्तन किया गया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह को लालगंज की कस्बा चौकी में प्रभारी बनाकर भेजा गया है।
जबकि त्रियुगी नारायण तिवारी को शिवगढ़ थाना, निखिलेश कुमार को भदोखर थाना, वीरेंद्र यादव को महराजगंज कोतवाली, प्रवीण कुमार पांडेय को नसीराबाद थाना, लल्लन राय को डायल 112, इंद्र देव यादव को न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है। उधर ऊंचाहार कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राम खेलावन सिंह को भदोखर थाना के लिए स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: मैदानी जिलों में तबादला चाहने वाले पुलिसकर्मियों को मौका, डीआईजी ने एसएसपी को लिखा पत्र