India vs Pakistan: टी20 विश्वकप के लिए ‘मारामारी’, तीन महीने पहले ही बिक गए सारे टिकट

India vs Pakistan: टी20 विश्वकप के लिए ‘मारामारी’, तीन महीने पहले ही बिक गए सारे टिकट

नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्वकप खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 विश्वकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत-पाक मैच के लिए अभी से …

नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्वकप खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 विश्वकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत-पाक मैच के लिए अभी से टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है। मुकाबले से तीन महीने पहले ही लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं।

23 अक्टूबर को होगा मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी। यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा। वहीं, इससे पहले भी यह दोनों टीमें एक और मैच खेलेंगी। यह मुकाबला एशिया कप के तहत खेला जाएगा। हालांकि अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

सामान्य टिकट पूरे बिके
ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रेवल कंपनी के अनुसार 40 प्रतिशत पैकेज भारत में खरीदे गए हैं। इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका में 27, ऑस्ट्रेलिया में 18 और इंग्लैंड समेत अन्य देशों में 15 प्रतिशत पैकेज खरीदे गए हैं। मेलबर्न के होटल्स में एडवांस बुकिंग हो गई है। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मेलबर्न में 45 से 50 हजार फैंस बाहर से आने वाले हैं। भारत-पाक मैच के सामान्य टिकट पूरे बिक चुके हैं, कुछ वीआईपी टिकट्स अभी बाकि बचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : टी20 विश्व कप में खेलने पर रिचर्ड ग्लीसन बोले, अगर अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगा तो कुछ भी हो सकता है

ताजा समाचार